A man was shot outside the White House, the presidential residence in the US, after which President Donald Trump was taken to a safe location from a beach press conference. US President Donald Trump has given this information in a conversation with reporters. He said firing has been reported outside the White House
अमेरिका में राष्ट्रपति आवास व्हाइट हाउस के बाहर एक शख्स पर गोली चली, जिसके बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस से सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पत्रकारों से बातचीत में इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि व्हाइट हाउस के बाहर फायरिंग की सूचना मिली है
#Donaldtrump #Whitehousefiring #USSecretServiceagent